Jabalpur News: बरेला में किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jabalpur News: Farmer murdered in Barela, police engaged in investigation

Jabalpur News: बरेला में किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत ग्राम परतला में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के खेत में रहने वाले 55 वर्षीय अधेड़ रविशंकर पटेल का शव खून से लथपथ हालत में मिला। सुबह जब परिजन खेत पहुंचे तो उन्होंने रविशंकर को मृत अवस्था में देखा। यह खबर फैलते ही पूरे गांव में दहशत और सन्नाटा पसर गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक रविशंकर पटेल खेती-किसानी का कार्य करता था और ज्यादातर समय अपने खेत पर ही रहता था। गुरुवार रात भी वह खेत पर ही रुका हुआ था। सुबह जब परिजन खेत की ओर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रविशंकर मृत अवस्था में पड़ा है।

शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे साफ हो रहा था कि उसकी हत्या की गई है। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली, ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। परिजनों का कहना है कि रविशंकर सीधा-सादा इंसान था और किसी से उसकी खास दुश्मनी भी नहीं थी। ऐसे में उसकी हत्या क्यों और किसने की, यह सबके लिए रहस्य बना हुआ है।

ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने पूरे घटनास्थल को घेर लिया और बारीकी से निरीक्षण किया। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सबूत जुटाए। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शरीर पर चोटों के निशान यह साफ कर रहे हैं कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों और मृतक के परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, हत्या के पीछे जमीन विवाद, पुरानी रंजिश या किसी अन्य कारण की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण और समय स्पष्ट हो जाएगा। तब तक पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।